बक़रीद पर्व के मद्देनजर खेतासराय पुलिस ने निकाला मार्च

शनिवार को डीएसपी अंकित कुमार के नेतृत्व में खेतासराय पुलिस बल के साथ नगर में रुट मार्च किया। पूरे क़स्बे में पेट्रोलिंग करके पुनः पुलिस बूथ आकर समाप्त किया। भ्रमण के दौरान मुस्लिम मुहल्लों में भी पुलिस ने दस्तक दी। उन्होंने लोगों को सचेत किया कि सरकार की गाइड लाइन के अनुसार ही पर्व मनाए। अफवाहों पर कतई ध्यान न दे। माहौल को पुलिस की पैनी नज़र है, यदि कोई अमन चैन में खलल डाले तो पुलिस को जरूर सूचित करें। एसओ यजुर्वेन्द्र सिंह ने बताया कि कस्बा समेत मानीकला, जमदहा, जैगहा, गुरैनी में भी पुलिस के वाहन के साथ चक्रमण किया गया। अमन में खलल डालने वालों से पुलिस सख़्ती से निपटेगी। किसी को भी कानून को हाथ मे लेने की इजाजत नही दी जाएगी।
मार्च में शामिल होने वाले उपनिरीक्षक राजेश मिश्रा, हरि शंकर यादव, संदीप यादव, राजकुमार, अखिलेश मौर्या, मंहगू यादव अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।