प्राथमिक स्कूल में हुई शिक्षकों के बीच मारपीट , मुकदमा दर्ज

जौनपुर। प्राथमिक विद्यालय महराजगंज में बुधवार को हुई मारपीट की घटना में महराजगंज पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।विद्यालय की पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापिका विद्या की तहरीर के अनुसार वह विद्यालय के कार्यालय में चाक लेने गई थीं। वहां मौजूद प्रधानाध्यापिका प्रतिमा सिंह, सहायक अध्यापक राम लाल चौरसिया, शिक्षामित्र द्वय जानकी मिश्रा व पूनम पाठक ने उन्हें जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए पीटकर घायल कर दिया। जान से मारने व पति को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। चारों आरोपितों पर एससी-एसटी एक्ट व मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। दूसरी ओर प्रधानाध्यापिका प्रतिमा सिंह ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह सहायक अध्यापक रामलाल चौरसिया के साथ विद्यालय कार्यालय में बैठी थीं। उसी समय सहायक अध्यापिका विद्या, पति मुरारी व पूर्व माध्यमिक विद्यालय महराजगंज के प्रधानाध्यापक राम शबद के साथ पहुंचीं। मेरे व रामलाल के साथ मारपीट करते हुए अश्लील हरकतें करने लगे। पुलिस से शिकायत करने पर जान से मार डालने और एससी-एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी दी। पुलिस ने तीनों के विरुद्ध मारपीट व छेड़खानी की धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस ने बताया कि विवेचना की जा रही है। तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


Related

जौनपुर 6484913375242269369

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item