प्रसव पीड़ा होने पर प्रसूता ने एम्बुलेंस में जना बच्चा

 

जौनपुर। क्षेत्र के काशीपुर गांव निवासी एक प्रसूता को रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुइथाकला ले जाते समय प्रसव पीड़ा बढ़ने पर ईएमटी ने एंबुलेंस में ही महिला का प्रसव कराया। महिला ने बच्चे को जन्म दिया। जच्चा-बच्चा को पीएचसी ले जाकर प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

काशीपुर कम्मरपुर गांव की ज्योति पत्नी संजू गर्भवती थी। रविवार की सुबह प्रसव पीड़ा बढ़ने पर परिजनों ने सरकारी नंबर पर काल करके एम्बुलेंस बुलवाया। इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन अनुराग चौरसिया और आशा नीला सिंह के साथ 108 नंबर एम्बुलेंस चालक बृजभान सिंह एम्बुलेंस लेकर प्रसूता के घर पहुंचे। परिजन के साथ प्रसूता को एम्बुलेंस से लेकर सीएचसी सुइथाकला ले जा रहे थे। रास्ते में महिला को प्रसव पीड़ा बढ़ने पर हालत बिगड़ने लगी। ऐसे में चालक ने एम्बुलेंस रोक दी। एम्बुलेंस में तैनात कर्मचारियों ने महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। प्रसव के बाद महिला व नवजात को सीएचसी ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया। इसके बाद महिला को परिजनों संग घर भेज दिया गया। सुरक्षित प्रसव पर परिजनों ने एम्बुलेंस कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

डाक्टर 7879545390926010961

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item