ई. वी. एम. से हुआ प्राथमिक विद्यालय में बाल संसद का चुनाव

 जौनपुर। तकनीक के इस दौर में सब सम्भव है, बस प्रयास करने वाला होना चाहिए। सरकारी विद्यालयों में नेतृत्व कौशल के विकास हेतु बाल संसद का गठन होता है और इसी का गठन प्राथमिक विद्यालय लखेसर में EVM app के माध्यम से किया गया। छात्रों ने अपने प्रत्याशियों को ई वी एम पर नीला बटन दबा कर अपना मतदान किया। 

विद्यालय के शिक्षक शिवम सिंह ने छात्रों को EVM के बारीकीयां व लोकतंत्र में इसके उपयोग को बताया। छात्रों ने मॉक पोल व ई वी एम टेस्टिंग को करके सीखा। छात्रों के लिए यह एक नया अनुभव रहा और अंत में सी. आर. सी. करके विजयी प्रत्यासी का नाम घोषित किया गया। प्रधानमंत्री पद हेतु एक वोट से आराध्या तिवारी विजयी घोषित कि गयी। अन्य पदों के लिए विजयी छात्रों के नाम हैं अवनीश सरोज, यश कन्नौजिया, अहम मिश्रा, अंशिका व ख़ुशी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक रमेश चंद्र यादव ने वोटों कि गिनती आंगनबाड़ी के सहयोग व चुनाव में वोट के महत्व के बारे में छात्रों को बताया। इस अवसर पर सुरक्षा व निगरानी कि जिम्मेदारी शिक्षक मुकेश दुबे ने निभाया। अमिट सिहाई लगाने का कार्य शिक्षा मित्र कुसुम दुबे व बैलट बटन दबाने का कार्य शिक्षिका बबिता यादव ने निभाया।

Related

डाक्टर 7942814658430536267

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item