कांवरिये जलाभिषेक के लिए रवाना

 

खेतासराय(जौनपुर) स्थानीय थाना क्षेत्र के आधा दर्जन गांव के हजारों लोग शुक्रवार की शाम गाजे बाजे के साथ जलाभिषेक के लिए रवाना हुए । जुलूस में युवाओं की टोली डीजे के साथ थिरकते दिखे । मुसलाधार बारिश भी कावरियों के जुनून को फ़ीका नही कर सका । सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस मुस्तैद रही । 

 अहिरो परशुरामपुर, नौली, खुदौली, गोधना, महरौरा और बारा गांव से निकला कावरियों का समूह खेतासराय कस्बा पहुँचा । दोपहर ढाई बजे से कावरियों की टोली निकलना शुरू हुई । उनको पहुचाँने के लिए सैकड़ो ग्रामीण भी साथ रहे । शाहगंज स्टेशन पहुँचकर देर शाम बनारस के लिए प्रस्थान करेंगे । मुसलाधार बारिश में भी उनके हौंसले कम नही हुए। पूरा कस्बा कांवरियों के जत्थे से भक्ति मय हो गया । लगातार बारिश के दौरान थानाध्यक्ष यजुर्वेन्द्र सिंह हूटर बजाते हुए वाहन से चक्रमण करते दिखे । एसडीएम नीतीश कुमार और सीओ अंकित कुमार सुरक्षा के लिहाज से मौजूद रहे । इस अवसर पर प्रमुख रूप से धर्मरक्षक मनीष गुप्ता, संजय विश्वकर्मा, मुन्नी लाल राजभर, गजेंद्र पांडेय, मनोज कुमार मौर्य, प्रधान भीम, रविश गुप्ता उर्फ़ विक्की बाबू, विनोद, रामाशीष सहित भारी सँख्या में लोग मौजूद रहे ।

Related

JAUNPUR 6989274037547461242

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item