एक पेड़ दस पुत्र के समानः खण्ड शिक्षाधिकारी

 जौनपुर। प्रकृति के संतुलन को बनाये रखना और मानव के जीवन को सुखी, समृद्ध व संतुलित बनाये रखने के लिये पौधरोपण का अपना विशेष महत्व है। मानव सभ्यता का उदय तथा इसका आरम्भिक आश्रय भी प्रकृति अर्थात वन वृक्ष ही रहे हैं। मानव को प्रारम्भ से प्रकृति द्वारा जो कुछ प्राप्त होता रहा है। उसे निरन्तर प्राप्त करते रहने के लिए पौधरोपण अति आवश्यक है। 

उक्त बातें बरसठी के खण्ड शिक्षा अधिकारी शशांक सिंह ने प्राथमिक विद्यालय बरसठी द्वितीय ब्लाक बरसठी में पौधरोपण आयोजित कार्यक्रम में पौधरोपण करते हुये कहा। साथ ही पौधरोपण के महत्व को बताते हुए उन्होंने विकास खण्ड बरसठी में परिषदीय विद्यालयों में अधिक से अधिक पौधरोपण का आह्वान भी किया। उन्होंने कहा कि यदि हम वृक्ष-शून्य की स्थिति की कल्पना करें तो उस स्थिति में मानव तो क्या समूची जीव सृष्टि की दशा ही बिगड़ जाएगी। इस स्थिति से बचने के लिए पौधरोपण करना अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के संगठन मंत्री अश्वनी सिंह, संतोष सिंह, शंकर कुमार, प्रतिमा गिरी, चन्दा देवी, नगीना देवी, कुमुद सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 1773967747034253239

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item