उप निर्वाचन क अधिसूचना जारी

  जौनपुर । जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) मनीष कुमार वर्मा ने अवगत कराया है कि राज्य निर्वाचन आयोग के अधिसूचना द्वारा जनपद में प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य ग्राम पंचायत के वैद्यानिक रूप से रिक्त पदो पर उप निर्वाचन कराये जाने हेतु समय सारिणी घोषित की गयी है। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने हेतु 20 जुलाई को पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह् 04 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 21 जुलाई को पूर्वान्ह 10 बजे से कार्य की समाप्ति तक, उम्मीदवारी वापस लेने हेतु 22 जुलाइ पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह् 3 बजे तक, प्रतीक आवंटन 22 जुलाई अपरान्ह् 03.00 बजे से कार्य की समाप्ति तक, मतदान 04 अगस्त को प्रातः 07 बजे से अपरान्ह् 05 बजे तक, मतगणना 05 अगस्त को प्रातः 08 बजे से कार्य की समाप्ति तक किया जायेगा। समस्त निर्वाचन अधिकारी को अपने-अपने तैनाती विकास खण्ड में अवस्थित प्रधान ग्राम पंचायत एवं सदस्य ग्राम पंचायत के रिक्त प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों का पूर्ण विवरण देते हुए अपने स्तर से सार्वजनिक सूचना 16 जुलाई 2022 को निर्गत करेंगे और उसकी प्रति जिला मजिस्ट्रेट को तत्काल प्रेषित करेंगे तथा सार्वजनिक सूचना निर्गत के साथ ही नामांकन पत्रों का विक्रय प्रारम्भ हो जायेगा।

Related

news 8643461158283275011

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item