धांधली की आशंका में पीएचडी संघर्ष मोर्चा ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में कुछ दिन पूर्व आयोजित पीएचडी प्रवेश परीक्षा के दौरान कुछ कमरों में प्रश्न पुस्तिका की सील टूटी हुई थी और कुछ अभ्यर्थियों के पास पहले से ही उसके उत्तर मौजूद थे। इसकी शिकायत जब आस-पास बैठे अभ्यर्थियों ने संबंधित कमरों में की तो उन शिकायतों को कमरों में ही दबा दिया गया और पकड़े गए अभ्यर्थियों पर कोई विधिक कार्यवाही नहीं हुई और शिकायत को भी बाहर नहीं आने दिया गया। 

पूर्व में पीएचडी संघर्ष मोर्चा बनाकर संघर्ष करने वाले और वर्तमान में पीएचडी प्रवेश परीक्षा में परीक्षार्थी रहे समाजसेवी अतुल सिंह और दिव्य प्रकाश सिंह ने इसकी शिकायत ज्ञापन के माध्यम से कुलपति से की। इस मौके पर अतुल सिंह ने कहा कि परीक्षा के दौरान हमें लगा था कि शिकायत इन कमरों से बाहर निकलकर कुलपति के पास तक पहुंचेगी लेकिन दुर्भाग्यवश यह शिकायत कमरे तक ही सिमटकर रह गयी। हमेशा की तरह से मामले को दबा दिया गया, इसलिए हम सभी ने निर्णय किया कि पूर्व की भांति हम सभी के साथ किसी भी प्रकार का धोखा न हो। इसके लिए हमने एक ज्ञापन कुलपति को सौंपा है जिसमें उनसे मांग किया कि सम्बन्धित कमरों की सीसीटीवी रिकार्डिंग सुरक्षित रखी जाय और पुनर्निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही की जाचय। यदि हम सभी के साथ विश्वविद्यालय ने न्याय नहीं किया तो पीएचडी संघर्ष मोर्चा पूर्व से भी बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी। जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक संघर्ष से पीछे नहीं हटेगी और संघर्ष ऐसा होगा कि विश्वविद्यालय के लिए नजीर बन जायेगा। 

कुलपति से साफ शब्दों में बता दिया गया कि विवि अपनी आदत से बाज आ जाय और अपनी व्यवस्थाओं में सुधार लाये। दिव्य प्रकाश सिंह ने कहा कि बार-बार विश्वविद्यालय द्वारा किया जा रहा यह छल हम सभी के मनोस्थिति पर गहरा आघात है। दिन-रात मेहनत करने वाले बार-बार विश्वविद्यालय की परीक्षाएं दे रहे हैं और जुगाड़ वाले पीएचडी प्रवेश परीक्षा क्वालीफाई कर जा रहे हैं। पूर्व में भी ऐसा हुआ और हम सभी ने जी तोड़ संघर्ष किया था और इस बार भी अपने पुराने इतिहास को विवि दोहराने जा रहा है। हम सभी ने निर्णय किया है कि आखिरी सांस तक इस बार ऐसा होने नहीं दिया जाएगा और इस बार अगर ऐसा हुआ तो संघर्ष मोर्चा के साथ बड़ी संख्या में छात्र आमरण अनशन पर बैठने को विवश होंगे। इस अवसर पर चंद्रपाल सिंह, बेचन सोनकर, सोनू यादव, अभय राज, पंकज यादव, विवेक, नितिन सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Related

news 6181788174180486620

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item