कई बार शिकायत के बाद भी प्रधान ने नहीं बनवाया हैण्डपम्प

 रामपुर, जौनपुर। विकास खण्ड रामनगर क्षेत्र के सिरौली ग्राम पंचायत के आशापुर दलित बस्ती में 3 माह से खराब हैण्डपम्प कई बार शिकायत के बाद भी प्रधान ने नहीं बनवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आशापुर सिरौली निवासी अरविंद कुमार सहित गांव के अन्य लोगों ने बताया कि दो-तीन महीने से हम लोगों का हैण्डपम्प पानी ही नहीं दे रहा है। 

इसकी शिकायत कई बार ग्राम प्रधान से की गई परंतु अभी तक प्रधान द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया गया। इससे हम लोगों के समक्ष पानी की समस्या बनी हुई है जबकि प्रधान द्वारा केवल आश्वासन ही मिलता है कि जल्द ही ठीक करा देंगे। लोगों के अनुसार तीन माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी नहीं हो सका समस्या का समाधान जिसके बाबत पूछे जाने पर ग्रामीणों ने बताया कि पानी के लिए काफी दूर जाना पड़ता है। अब सवाल यह उठता है कि सरकार द्वारा पैसा दिए जाने के बाद भी जिम्मेदार लापरवाह क्यों बने पड़े हैं।

Related

news 6048246616501903859

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item