मांग पूरी होने तक जारी रहेगा बहिष्कार

 जौनपुर। स्थानांतरण नीति के विरोध में फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने जिला अस्पताल में बुधवार को दूसरे दिन बाहर बैठकर नारेबाजी की। कहा कि जबतक मांग नहीं पूरी होगी बहिष्कार जारी रहेगा। दो घण्टे के कार्य बहिष्कार से मरीज हलकान रहे। जैसे दस बजे के पार सुई गई दवा काउंटर पर भीड़ उमड़ पड़ी।   

 मालूम हो कि तय समय आठ से दस बजे तक गेट के बाहर दो दर्जन फार्मासिस्ट दरी पर बैठकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। उधर ओपीडी में बैठे डॉक्टर मरीज को देखकर दवा लिख दी। मरीज पर्ची लेकर दवा खाने खिड़की के पास आकर खड़े हो गए। इस दौरान सवा नौ बजे 5 वर्षीय वंशिका पुत्री सूरज निवासी उदयचंदपुर पीलिया की दवा लेने खिड़की पर पहुंचे। सिकरारा के शेरवा निवासी अंधारी 82 वर्ष, सिपाह की रेखा देवी, चंदवक की असरफी देवी जैसे सैकड़ों मरीज भटकते रहे। दस बजे के बाद खिड़की पर भीड़ उमड़ पड़ी। धरने पर जिलाध्यक्ष उपेंद्र सिंह, मनोज तिवारी, विनय सिंह, शैलेश यादव, अजय सिंह, गुलाब यादव, संतोष समेत एसोसिएशन के दो दर्जन फार्मासिस्ट बैठे थे।

Related

जौनपुर 1695538762127937767

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item