पहली ही बारिश ने खोल दी पोल, घरों में घुसा नाले का गन्दा पानी


जौनपुर। एक ही बारिश ने मियांपुर के निवासियों का जीना दुश्वार कर दिया, क्योंकि मोहल्ले के नाले का पानी आगे न बढ़ने से अगल-बगल के घरों में घुसना शुरू कर दिया। जिलाधिकारी से लिखित रूप से शिकायत करते हुये उक्त मोहल्लेवासियों ने कहा कि नाले से पानी पास नहीं हो रहा है जिसका कारण छोटा पाइप लगना है। यह निर्माण कार्य लगभग 3 माह पूर्व किया गया है।


 बीते बुधवार को हुई बारिश के चलते नाले का पानी अगल-बगल स्थित घरों में घुस गया। लोगों के अनुसार इसके पहले बड़ा नाला था जिसके चलते इस समय की समस्या कभी नहीं होती थी। नगर पालिका सहित अन्य सम्बन्धित विभाग द्वारा उक्त नाले के पाइप को छोटा कर दिया गया है जिसके चलते उपरोक्त समस्या उत्पन्न हो गयी है। गुरूवार को जिलाधिकारी से मिलकर क्षेत्रीय लोगों ने उक्त समस्या के समाधान की मांग किया जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया। शिकायत करने वालों में आरती देवी, देवी प्रसाद गुप्ता, मनोज विश्वकर्मा, बृजेश गुप्ता, विशाल गुप्ता, अशोक गुप्ता, रेखा गुप्ता, साहब लाल एडवोकेट, शशिंकर एडवोकेट, सूरज गुप्ता, बबीता गुप्ता, आशा गुप्ता, विरजू गुप्ता आदि प्रमुख रहे।

Related

जौनपुर 8219752693981795809

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item