महंगाई भत्ते की किस्त घोषित न होने से आक्रोश

जौनपुर : सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश शाखा जौनपुर की मासिक बैठक कलेक्ट्रेट परिसर में जनपद अध्यक्ष सी बी सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए सर्व प्रथम अध्यक्ष जी ने पिछली बैठक में पारित प्रस्ताव पर की गई कार्रवाई से सदन को अवगत कराया, जिसे सदन द्वारा पुष्टि की गयी, तदोपरांत संगठन की सदस्यता को बढ़ाने हेतु सदस्यों से अपील एवं स्थानीय स्तर की समस्या देने को कहा गया। 

 संगठन के संरक्षक आर पी पांण्डेय ने बैठक को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा माह जनवरी से देय महंगाई राहत अभी तक घोषित न होने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए शीघ्र घोषित करने की मांग किया साथ ही कोविड 19 के नाम पर जनवरी 2020 से जून 21 तक रोके गया महंगाई के अवशेष को शीघ्र भुगतान करने की मांग सरकार से की गई। सदस्यों ने पेंशनर्स की समस्या पर सरकार की हीला हवाली पर रोष व्यक्त करते हुए प्रांतीय अधिवेशन के माध्यम से दिए गए 20 सूत्री मांगों को शीघ्र पूरी करने की मांग की गई है। बैठक को मुख्य रूप से संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आर पी सिंह, हीरालाल पांडेय, कामता प्रसाद गुप्ता, रमेश चंद, शारदा प्रसाद श्रीवास्तव, भानु बाबू, शिव जोरराम, नंदलाल, सुक्खुराम, अशोक कुमार मौर्य, कंचन सिंह, महालक्ष्मी वर्मा, मंजू रानी राय, मुराली सिंह राम, निधि मिश्रा, कृपा शंकर उपाध्याय, शैलेश यादव, ओमप्रकाश सिंह, रामाश्रय, कल्लू राम सोनकर, मिथिलेश जायसवाल, कालीका प्रसाद, सुरेश चंद सिंह, महेंद्र नाथ पांडेय, विक्रमाजीत यादव आदि ने सम्बोधित किया।

Related

जौनपुर 7424690521625698710

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item