आग लगने से कई किसानों का घर राख

 जौनपुर। सरायखाजा थाना क्षेत्र के करसावां गांव में आग लगने से कई घर, मडहे जलकर राख हो गए, घटना के बाद पहुंचे उच्च अधिकारियों ने सरकारी सूविधाओ का लाभ दिलाने का दिया आष्वासन है। 

करसावां गावं के निवासी के महेन्द्र पाल का कच्चा मकान है आर्थिक स्थिती ठीक ना होनेे के कारण परिवार इसी घर मे रहने को विवस है । सुबह खाना खाने के बाद महेन्द्र घर के बाहर बैठा हुआ था। इसी बीच मडहे के उपर से धुआ निकलने लगा जब तक महेन्द्र कुछ समझ पाता तब तक आग ने विकराल रुप धारण कर लिया और बगल में बने राजकुमार पाल के कच्चा मकान में आग लग गई लोग जब तक आग पर काबू पाते तब तक बगल में बने एक और कच्चा मकान भुलई पाल के घर में भी आग लग गई और चारो तरफ हाहाकार मच गया है। षोरगुल की आवाज सुनते ही आसपास के लोग जुट गए और आग बुझाने लगे तभी बगल मंे सोहन निषाद के महडे में आग की चिनगारी जाने से मडहे में रखा भुसा भी जलने लगा और देखते देखते आग की चपेट में कई घर आ गया और जलकर राख हो गया ग्रामीणो ने इसकी सुचना दमकल विभाग को दी लेकिन जब तक दमकल विभाग मौके पर पहुंचती तक ग्रामीणो ने आग पर पा लिया था। घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस और लेखपाल ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीडित परिवार को सरकारी सुविधाओ का लाभ दिलाने का आष्वासन दिया है।

Related

जौनपुर 1916160829913686776

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item