किसान सम्मान निधि के लिए ई-केवाईसी जरूरी

 जौनपुर । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अगली किस्त का इंतजार कर रहे लाखों किसानों के लिए अहम खबर है, इस योजना के तहत सरकार ने अभी तक 11 किस्त के पैसे किसानों के खाते में भेज दिए हैं, अगली किस्त पाने के लिए योजना के लाभार्थियों को ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया गया है। 

ई-केवाईसी के लिए कृषक ऑनलाइन केंद्रों, जन सुविधा केंद्रों (सीएससी) के माध्यम से भी ई-केवाईसी करा सकते हैं। 31 जूलाई तक ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी न कराने वाले किसानों की अगली किस्त रुक जाएगी। 

 अपर जिला कृषि अधिकारी डा0 रमेश चंद्र यादव ने बताया कि जिले में कुल 738241 कृषको में से अभी तक कुल 491278 कृषको द्वारा ई-केवाईसी कराया गया है। किन्तु अभी तक 246963 कृषको ने अपना ई-केवाईसी नही कराया है। उन्होंने बताया कि ई-केवाईसी कराने के लिए आधार सेवा केंद्र/सीएससी केंद्र पर जाना होगा वहां से बायोमैट्रिक द्वारा ई-केवाईसी कर दिया जाएगा। उन्होंने जनपद के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के सभी लाभार्थी किसानों से अपील किया है कि 31 जुलाई तक अनिवार्य रूप से अपना ई-केवाईसी करा लें अन्यथा अगली किस्त नहीं प्राप्त हो सकेगी।

Related

news 7158762842561520168

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item