अब एक कालेज में ही लग सकेगी शिक्षकों की डिग्री

 जौनपुर । पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में एक शिक्षक की डिग्री कई जगहों पर लगने की सूचना पर विश्वविद्यालय अलर्ट हो गया है। इसको लेकर विश्वविद्यालय की तरफ से नई व्यवस्था शुरू की जा रही है। अब संबद्ध कालेजों के शिक्षकों का पांच साल पर संविदा विस्तरण किया जाएगा। इससे कालेज व शिक्षक दोनों का भौतिक सत्यापन हो जाएगा। इसके साथ ही शिक्षकों की डिग्री पर एक ही महाविद्यालय में लग सकेगी। पूर्वांचल विश्वविद्यालय में आए दिन कई महाविद्यालयों की तरफ से जब शिक्षकों को हटाया जाता है तो वह रोते हुए पहुंचते हैं। तब पता चलता है कि इनकी कालेज से संविदा खत्म हो गई है, ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन चाहकर भी उनकी मदद नहीं कर पाता। वहीं मूल्यांकन के दौरान अभी कुछ दिन पहले फर्जी परीक्षक मिलने का मामला प्रकाश में आया था। पकड़े जाने पर पता चलता है कि काले से ही नहीें है। साथ ही उनकी डिग्री कई महाविद्यालयों में चल रही थी। इन सभी पर अंकुश लगाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से प्रत्येक संविदा शिक्षक का पांच साल पर संविदा विस्तारण कराया जाएगा। इसमें शिक्षकों व कालेज के जिम्मेदारों का विश्वविद्यालय के प्रशासनिक शिक्षक का नाम कालेज से जुड़ जाने पर हमेशा चलता रहता था। इस व्यवस्था के शुरू होने पर प्रबंधक व शिक्षक मनमानी व धोखाधड़ी नहीं कर पाएंगे।

Related

जौनपुर 4892005469170842179

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item