चारागाह हुये गुलजार, भेड़ बकरियां को मिल रहा भर पेट चारा

 जौनपुर। बरसात से न केवल इन्सान बल्कि पालतू पशुओं के जीवन में खुशी भर दी है ग्रामीण इलाकों में चारों ओर हरियाली छा गयी है।पशुपालक अपने जानवरों को चारागाह में लेकर जा रहें हैं। भेड़ बकरियों के साथ गाय भैंस सभी घास चरने का आनंद ले रहे हैं। विकास खंड मछलीशहर की बसुही नदी के किनारे वाले गांव बामी,राजापुर, भटेवरा, ऊंचडीह,टिकरा,सहनी, देवकीपुर गांवों के पशुपालक अभी भी काफी संख्या में भेड़ बकरियां पालते हैं। बरसात न होने के कारण भेड़ बकरियों को पर्याप्त मात्रा में हरा चारा नहीं मिल पा रहा था जिस कारण गड़ेरिया जाति के लोग जानवरों को दिन भर इधर उधर लेकर भटकते रहते थे किन्तु शाम तलक जानवरों को भर पेट हरा चारा नहीं मिल पाता था। ग्राम पंचायत बामी के पशुपालक रामसरन पाल कहते हैं कि बरसात के बाद से उनकी भेड़ बकरियों को पर्याप्त चारा मिल जा रहा है।नदी में पानी थोड़ी मात्रा में हो गया है जिससे उनके जानवरों को पानी पिलाने और धुलाई करने में भी आसानी हो गयी है। आपको बताते चलें कि गाय भैंस तो सूखे चारे से गुजारा कर लेती हैं किन्तु भेड़ बकरियों के लिए हरा चारा उनके दूध एवं मांस को बढ़ाने में काफी महत्व रखता है।

Related

crime 5350712862741719599

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item