तेज गर्मी में बिजली कटौती कोढ़ में खाज साबित

 जौनपुर। बारिश न होने से जहां गर्मी विराल रूप धारण कर लिया है ऐसी हालत में बिजली कटौती कोढ़ में खाज साबित हो रही है। चारो ओर गर्मी और बिजली की आवाजही से लोग आजि आ गये है। बारिश  में देरी से खेती का काम पिछड़ रहा है। तेज धूप से धान का बेहन सूख रहा है और तैयार बेहन से धान की रोपाई नहीं हो पा रही है। इससे किसान हताश  दिख रहा है उसका कहना है कि बिजली न रहने से मोटर चलाकर भी धान की रोपाई नहीं हो पा रही है। 

ग्रामीण क्षेत्रो में बिजली की धुआधार कटौती से लोग बीमार पड़ रहे है और दृाहि दृाहि मची है। ज्ञात हो कि धान की खेती बारिश  पर आश्रित है और का वर्षा जब कृषि सुखाने की कहावत चरितार्थ हो रही है। यह कहावत आलसी और भाग्य के भरोसे रहने वाले लोगों के लिए चरितार्थ होती है। वे लोग जीवन में अपने हर दुर्भाग्य को पूर्व जन्म का कर्म मानकर रोते रहते हैं। स्वयं की अनदेखी से हुई मुसीबत को भी दुर्भाग्य के मथे मड़ देते हैं। यदि समय रहते हुए कार्य किया जाए, तो कभी इस प्रकार की मुसीबत सामने नहीं आती है। जो लोग दूसरों के भरोसे रहकर अपना कार्य करते हैं, वह भी समय आने पर पछताते हैं। मनुष्य को चाहिए कि अपने पुरूषार्थ के अतिरिक्त किसी अन्य का सहारा न ले। जो मनुष्य अपने भुजबल और ईश्वर पर विश्वास कर कार्य करते हैं कठिनाई उनके आगे नतमस्तक हो जाती है। ईश्वर ने मनुष्य को दो हाथ दिए हैं, जिनके सहारे मनुष्य चाहे, तो चट्टान को अपने रास्ते से हटाने का पौरुष रखता है। जापान सबसे छोटा द्रीप है परन्तु उसने भाग्य के भरोसे न रहकर जो सफलता पाई है वह अद्भुत है। कहा जाता है आज जापान हर क्षेत्र में अग्रणीय है। ऐसा वहाँ के लोगों के कठोर परिश्रम के कारण ही संभव हो पाया है। यदि वह अपनी समृद्धी के लिए दूसरे देशों पर ष्प्रकृति परनिर्भर रहता, तो वह आज वह इतना समृद्ध शाली नहीं होता। अतः चाहिए कि भाग्य और आलस को त्याग कर मेहनत करें वरना लोगों द्वारा सदैव यही कहा जाएगा चिड़िया चुग गई खेत, तो पछताने से क्या होता है।

Related

जौनपुर 1161390600080355104

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item