बीईओ ने मौका मुआयना कर दिया जांच का आदेश

जौनपुर। शाहगंज विकासखंड के कम्पोजिट विद्यालय लपरी में ग्राम प्रधान तथा प्रधानाध्यापक के बीच हुए बिवाद में गुरुवार को खंड शिक्षा अधिकारी अमरदीप जायसवाल ने मौका मुआयना कर जानकारी ली उन्होंने कहा कि उक्त प्रकरण की जांच पड़ताल की। जायेगी जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

इस बीच प्रधानाध्यापिका मिथिलेश द्विवेदी ने तहरीर देकर प्रधान इरफान खान के उपर विद्यालय में गाली गलौज एवं अभद्रता करने व जान से मारने का आरोप लगाया है। ज्ञातव्य है कि ग्राम प्रधान ने प्रधानाध्यापिका पर मिड डे मील योजना का राशन व तेल मशाला अपने घर लें जाने का आरोप लगाते हुए वीडीयो क्लिप जारी किया है।उसी बात पर दोनों में विवाद इतना बढ़ा कि हाथा पाई व गाली गलौज की नौबत आ गई। प्रधानाध्यापिका मिथलेश द्विवेदी ने ग्राम प्रधान के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है तथा इसकी सूचना खंड शिक्षा अधिकारी अमरदीप को दें दी उसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने गुरुवार को लपरी स्कूल पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल की। उन्होंने कहा है कि उक्त प्रकरण की जांच कराई जाएगी जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Related

BURNING NEWS 5671095060104515769

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item