जल संरक्षण जागरूकता एवं हस्ताक्षर अभियान के साथ रोटरी क्लब ने नये सत्र का किया शुभारम्भ

जौनपुर। रोटरी क्लब के नये सत्र का शुभारम्भ शुक्रवार केा नगर के लोहिया पार्क में जनोपयोगी जल संरक्षण एवं संवर्धन जागरूकता कार्यक्रम एवं हस्ताक्षर अभियान के रूप में नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनिल गुप्ता एवं सचिव सुजीत अग्रहरी के नेतृत्व में हुआ। सत्र के पहले दिन अनिल गुप्ता की अगुवाई में संस्था के सदस्यों ने हस्ताक्षर अभियान एवं पोस्टर वितरण के साथ जल संरक्षण एवं जल संवर्धन के लिए लोगों को प्रेरित किया। साथ ही श्री गुप्ता ने संस्था के सभी सदस्यों एवं जनमानस का स्वागत करते हुए उन्हें बताया कि रोटरी क्लब के प्रमुख लक्ष्यों में पर्यावरण संरक्षण एक प्रमुख लक्ष्य है। इस संकल्प को हर जनमानस तक पहुंचाने का वीणा रोटरी क्लब ने बार-बार दोहराया है। इस वर्ष पर्यावरण संरक्षण रोटरी क्लब अंतर्राष्ट्रीय से लेकर हर छोटी इकाई के लिए प्रमुख मुद्दा है। सचिव सुजीत अग्रहरी ने बताया कि रोटरी क्लब इस सत्र अनिल अग्रवाल के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण के कार्यक्रम करेगा। क्लब की जौनपुर इकाई का योगदान अग्रणी रहेगा। वरिष्ठ डा. कमर अब्बास ने बताया कि जल संरक्षण वर्तमान और भविष्य दोनों समय के लिए अति आवश्यक है। सम्पूर्ण विश्व के लिए यह एक वैश्विक समस्या है जिससे प्रत्येक व्यक्ति के एकल प्रयास से संयुक्त रूप मिलकर सामना किया जा सकता है। पूर्व अध्यक्ष रविकांत जायसवाल व अमित पाण्डेय ने नयी कार्यकारिणी सहित अध्यक्ष एवं सचिव को जनोपयोगी कार्यक्रम के लिए साधुवाद दिया। अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने जल संरक्षण के लिए विशेष समिति का गठन किया जिसकी अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष नवीन सिंह कर रहे है। सदस्य संजय जायसवाल ने बताया कि संस्था ने इस सत्र पर्यावरण जागरूकता एवं उपाय के लिये एक विशेष हेल्पलाइन का प्रबंध किया है जिससे आम जनमानस को जागरूक किया जा सके और उपायों के बारे में जानकारी दी जा सके। अन्त में सचिव सुजीत अग्रहरी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related

डाक्टर 1326365530680414308

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item