फीडबैक नेगेटिव मिला तो होगी निलंबन की कार्यवाही : डीएम

 जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा विभागवार डिफॉल्टर संदर्भो की समीक्षा की गयी और अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिकायतकर्ता से अवश्य वार्ता करें। किसी भी दशा में डिफॉल्टर श्रेणी में न जाने पाए। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि किसी भी अधिकारी का फीडबैक नेगेटिव न आने पाए। 

तहसील स्तर पर अधिक नेगेटिव फीडबैक आने पर नाराजगी व्यक्त की और कहा कि सुधार न आया तो उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार को प्रतिकूल प्रविष्टि एवं निलंबन की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि सुधार लाये अन्यथा की दशा में कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश, जिला विकास अधिकारी बी.बी सिंह सहित उपजिलाधिकारी, तहसीलदार एवं समस्त जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related

BURNING NEWS 2544684067887492804

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item