पुरानी पेंशन बहाली परिषद की सर्वोच्च प्राथमिकता : राकेश श्रीवास्तव

जौनपुर । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद शाखा जौनपुर के अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 15 सितंबर 2022 को कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह जौनपुर में परिषद का द्विवार्षिक अधिवेशन संपन्न होगा जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्री तथा विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी जौनपुर रहेंगे। तदक्रम में 22 अगस्त से 31अगस्त तक राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद से जुड़े सैकड़ों घटक संवर्गों

के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों की कार्यक्रम में अधिक से अधिक सहभागिता हेतु प्रतिदिन द्वितीय सत्र में कर्मचारी जागरण अभियान के तहत जिले के केंद्रीय प्रतिनिधि मंडल द्वारा विभिन्न कार्यालयों में भ्रमण कर पदाधिकारियों से मिलकर सभी को अधिवेशन में आने हेतु निमंत्रित करते हुए पंजीयन कराने के साथ आवश्यक सहयोग करने हेतु आवश्यक आह्वान अभियान चल रहा है।

परिषद के अध्यक्ष श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने केंद्रीय प्रतिनिधि मंडल के साथ आज दिनांक 26 अगस्त 2022 को उपायुक्त श्रम कार्यालय, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, खाद्य एवं रसद कार्यालय सहित चकबंदी कार्यालय का पूरी सक्रियता के साथ भ्रमण किया तथा कर्मचारियों के हित में परिषद की प्रमुख मांग पुरानी पेंशन बहाली, करोना काल का बकाया डेढ़ वर्षो का महंगाई भत्ता एरियर, कैशलेस चिकित्सा कार्ड की उपलब्धता, 50 वर्ष की आयु पूरी करने वाले कर्मचारियों की अनावश्यक की जा रही स्क्रुटनी/ छटनी, जीपीएफ पर मिलने वाले ब्याज दर में कमी आदि मुद्दों पर उपस्थित कर्मचारी संघो के पदाधिकारियों/ कर्मचारियों से विस्तृत वार्ता किया। इसके पूर्व सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय, जिला कोषागार, विकास भवन के विभिन्न कार्यालयों, जिला उद्योग केंद्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, कार्यालय उप कृषि निदेशक, जिला निर्वाचन कार्यालय आदि मे भ्रमण कर कर्मचारियों का उत्साह वर्धन किया गया। आज के केंद्रीय प्रतिनिधि मंडल में जिला मंत्री चंद्रशेखर सिंह, जिला सम्प्रेक्षक सभाजीत यादव, संघर्ष समिति के चेयरमैन डॉ प्रदीप सिंह, ग्राम विकास अधिकारी संघ के अध्यक्ष डॉ फूलचंद कनौजिया, नियोजन एवं कर्णिक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र विक्रम सिंह, आईटीआई संघ के अध्यक्ष देवेश यादव, सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अमर बहादुर यादव, तेज बहादुर,रामलाल पाल, सत्य प्रकाश सिंह, प्रमोद शर्मा आदि पदाधिकारी शामिल रहे। सभी विभागों के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अधिवेशन में अधिक से अधिक संख्या के साथ सहभागिता करने हेतु उत्साह एवं समर्थन देखा गया।

Related

डाक्टर 5783058570023940180

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item