भारत माता पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों पर देशद्रोह का मुकदमा होः अजय पाण्डेय

http://www.shirazehind.com/2022/08/blog-post_333.html
जौनपुर। आज हम भारत का 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाने हम जा रहे हैं जिसे अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। भारत माता के इस आजादी पर्व पर हम पूरे भारतवर्ष का प्रत्येक व्यक्ति अपनी मां के नाम पर मर-मिटने को तैयार हैं। वहीं कतिपय कुछ देशद्रोही मानसिकता के लोग, विवादास्पद टिप्पणियां करने वाले लोग अलग-अलग मजहब, जात, पंथ के लोग यदि भारत माता के ऊपर अनावश्यक और गलत टिप्पणियां करते हैं तो सरकार से निवेदन हैं कि ऐसे लोगों के ऊपर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा चलाया जाय और उन्हें भारतवर्ष में रहने का कोई अधिकार नहीं है।
उक्त बातें अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष अजय पाण्डेय ने प्रेस को जारी बयान में कही। उन्होंने आगे कहा कि जिस भी समाज के व्यक्ति इस तरह का बयान देते हैं, उनको समाज से बहिष्कार कर देना चाहिये। यहां तक कि प्रदेश ही नहीं, बल्कि भारतवर्ष से उनका बहिष्कार होना चाहिये। सरकार को ऐसे विचारधारा वालों पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। श्री पाण्डेय ने कहा कि देशद्रोही मानसिकता के लोग देश का वातावरण खराब करना चाहते हैं। जिला प्रशासन धन्यवाद का पात्र है जिसने मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही किया है। ऐसे तत्वों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा चलाया जाना चाहिये और कार्यवाही होनी चाहिये जिससे कभी भविष्य में इसकी पुनरावृति न हो।