प्रमोद गुप्ता को अमेरिका से मिला अवार्ड, यूट्यूब की दुनिया में मचाया तहलका

 जौनपुर। वे जो शोर मचाते हैं भीड़ में, भीड़ ही बनकर रह जाते हैं, वही पाते हैं जिंदगी में कामयाबी, जो खामोशी से अपना काम कर जाते हैं... यह पंक्तियां जिले के सुजानगंज थाना क्षेत्र के रोहियांव गांव निवासी प्रमोद गुप्ता पर बिल्कुल सटीक बैठती है। प्रमोद ने न सिर्फ परिवारिक बिजनेस के इतर मीडिया में रूख किया बल्कि एक ऐसा मुकाम हासिल किया जहां पर पहुंचने के लिये लोग रात दिन मेहनत करके भी नहीं पहुंच पा रहे। 

जी हां प्रमोद ने इन दिनों यूट्यूब जगत की दुनिया में तहलका मचा रखा है। “जे भारत न्यूज़ “ नाम के यूट्यूब चैनल ने सफलतापूर्वक डेढ़ लाख सब्सक्राइबर हासिल कर लिया है। यूट्यूब की कम्पनी ने प्रमोद गुप्ता को सिल्वर प्ले बटन अवार्ड से सम्मानित किया। प्रमोद ने इसका श्रेय माता-पिता व गुरूजनों को दिया। 

उनका कहना है कि किसी भी मुकाम को हासिल करने के लिये जिद होना जरूरी है। सुजानगंज के प्रमोद ने मीडिया जगत में कम समय में अपनी पहचान बना ली। शिराजे हिन्द की धरती से मीडिया जगत में कदम रखने वाले प्रमोद नॉएडा स्थित कई चैनलों में एंकरिंग, वीडियो एडिटिंग कर चुके है । राज कालेज से बीएससी करने वाले प्रमोद को खुद नहीं पता था वह मीडिया के क्षेत्र में इस मुकाम तक जाएंगे। उनके एक मित्र ने उन्हें इस तरफ आकर्षित किया तो वह यहीं के रह गये। पढ़ाई के दौरान ही वह जौनपुर में ही एक अखबार से जुड़े और फिर एक न्यूज पोर्टल के लिये यूट्यूब चैनल पर काम किया।

 अचानक से नोएडा जाने का विचार आया तो वह यहां से मोह माया छोड़ वहां चले गये और वहीं पर संघर्ष करने लगे। इस दौरान कई न्यूज चैनल में बतौर वीडियो एडिटर काम किया। प्रमोद की प्रतिभा का लोग लोहा मान रहे हैं। नोएडा में कार्य के दौरान प्रमोद से जौनपुर का मोह नहीं छूट पाया। वहीं से उन्होंने जे भारत न्यूज़ नामक यूट्यूब चैनल की शुरूआत की। प्रमोद का अपने चैनल के प्रति लगाव, मेहनत को देखते हुए लोग उन्हें सपोर्ट करने लगे। जौनपुर के साथियों ने उनका हरसंभव मदद किया। आज सभी की देन है कि उनका चैनल डेढ़ लाख सदस्य वाला चैनल हो गया है। चैनल को भले ही डेढ़ लाख लोगों ने सब्सक्राइब किया हो लेकिन करोड़ों लोग उसे देखने वाले हैं। प्रमोद के इस उपलब्धि पर उनके साथी, शुभचिंतक, अभिभावक शुभकामनायें दे रहे हैं।

Related

JAUNPUR 3375208236974944368

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item