अखण्ड भारत के निर्माण का संकल्प लें देशवासीः तरून शुक्ल

 जौनपुर। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल सहित सभी सहयोगी संगठन के विभाग, जिला, तहसील व ब्लाक पदाधिकारियों की बैठक रामजानकी मठ गूलर घाट पर हुई। बैठक के मुख्य वक्ता तरुन शुक्ल प्रांतीय महामंत्री ने अगस्त माह के प्रमुख कार्यक्रम रक्षाबंधन, अखंड भारत संकल्प दिवस व कृष्ण जन्माष्टमी के कार्यक्रम की योजना बनायी। साथ ही जौनपुर के समस्त ब्लाक, तहसील व जिला मुख्यालय पर अखंड भारत के संकल्प का कार्यक्रम धूमधाम से मनाने के लिये कार्यकर्ताओं से अपील किया। 

इसी क्रम में श्री शुक्ल ने कहा कि अपनी धर्म-संस्कृति का मान बढ़ाने तथा बच्चों में धर्म व संस्कृति के प्रति रुचि बढ़े इसके लिए विद्यालयों में धर्म-संस्कृति ज्ञान बढ़ाओ विषयक प्रतियोगिता का आयोजन भी संगठन द्वारा किया जाय। रक्षाबंधन पर ओजस्विनी तथा राष्ट्रीय महिला परिषद की बहनों द्वारा सैनिकों व पुलिसकर्मियों को रक्षा सूत्र बांधने तथा कृष्ण जन्माष्टमी पर राधाकृष्ण स्वरूप सज्जा के कार्यक्रम छोटे बच्चों द्वारा आयोजित भी किये जायं। 

जिलाध्यक्ष अजय पांडेय ने भारतवर्ष के गौरवशाली इतिहास को बताते हुए अखंड भारत के निर्माण का संकल्प दोहराते हुये उन्होंने कहा कि हजारों वर्षों में भारतवर्ष के अनेक विभाजन हुये। 14 अगस्त 1947 की रात्रि भारत का 24वां विभाजन हुआ तथा एक नया देश पाकिस्तान के रूप में बना। संचालन विभाग महामंत्री चंद्र प्रकाश तिवारी ने किया। 

बैठक में राष्ट्रीय संत परिषद के विभाग अध्यक्ष राम प्रीति मिश्र फलहारी महाराज, राकेश श्रीवास्तव विभाग अध्यक्ष, रमेश मिश्रा विभाग उपाध्यक्ष, विवेक गुप्ता जिला मंत्री, चंदन तिवारी जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल, विवेक उपाध्याय जिला उपाध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल, अवधेश बरनवाल कोषाध्यक्ष, अजीत तिवारी जिला मंत्री राष्ट्रीय बजरंग दल सहित तमाम कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related

BURNING NEWS 539892304003968125

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item