अमेंडमेंट बिल के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने भरी हुंकार

 जौनपुर। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के आह्वान पर जनपद इकाई के समस्त घटक संगठनों के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल प्रथम के कार्यालय समक्ष इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2022 के विरोध में सोमवार को प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक विरोध प्रर्दशन किया गया। इस मौके पर संयोजक निखिलेश सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इस मामले में प्रभावी हस्तक्षेप की अपील किया कि इसमें जल्दबाजी में इस बिल को संसद में न पारित कराया जाय और बिजली उपभोक्ताओं व कर्मचारियों सहित सभी स्टेक होल्डर्स से विद्युत चर्चा करने हेतु इस को संसद की बिजली मामलो की स्टैडिंग कमेटी को सन्दर्भित कर दिया जाय। 

इसी क्रम में इं. निर्भीक भारती, संजय यादव, इं. मनीष यादव, इं. हरिकेश कुमार, इं. पंकज जायसवाल, सत्य नरायण उपाध्याय आदि ने भी सम्बोधित किया। अध्यक्षता इं. सियाराम यादव व संचालन निखिलेश सिंह ने किया। इस अवसर पर इं. राहुल कुमार, इं. आनन्द गौतम, इं. गुलाब चन्द, इं. अभिषेक केसरवानी, इं. विपिन गुप्ता, इं. एके सिंह, इं. धर्मेन्द्र मौर्या, अश्वनी श्रीवास्तव, अशोक मौर्या, प्रदीप श्रीवास्तव, गिरीश यादव, रविन्द्र सिंह, इं. महेन्द्र यादव, संतोष श्रीवास्तव, संजय बाल्मिकी, प्रभात पाण्डेय, चन्द्रशेखर आजाद, रमेश यादव, रजनीश श्रीवास्तव, अशोक पटेल, पंकज यादव, सर्वेश कुमार, लक्ष्मीकान्त सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

news 6726081621652654447

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item