महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना मुख्य उद्देश्यः प्रीति गुप्ता

 जौनपुर। सहकार भारती जौनपुर के जिलाध्यक्ष कुंवर प्रदीप सिंह रिंकू के दिशा निर्देशन में चल रहे सदस्यता अभियान को गति देते हुये जिला महिला प्रमुख प्रीति गुप्ता ने जनसम्पर्क अभियान चलाकर लोगों को सहकार भारती के उद्देश्य एवं स्वयं सहायता समूह और सहकारिता के माध्यम से प्रदेश में चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दिया। साथ ही कहा कि सहकार भारती का मुख्य उद्देश्य जनता की आर्थिक सेवा द्वारा समाज की आर्थिक उत्थान करने वाली सहकारिता में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर कर उसमें शुद्धता और मजबूती लाना है। उसके लिए विविध मोर्चे पर कार्य हो रहा है। 

महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत एवं आत्मनिर्भर हों, इसके लिये स्वयं सहायता समूह के माध्यम से रोजगार के अवसर प्रदान किये जा रहे हैं। उनके द्वारा निर्मित वस्तुओं का विक्रय उचित तरीके से हो, इसके लिये प्रयास किया जा रहा है। सहकार भारती संगठन में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं की सहभागिता हो, महिलाएं जुड़ें, इस नीति पर काम किया जा रहा है। यह सदस्यता अभियान सितम्बर माह तक चलाया जायेगा और जो लक्ष्य प्रदेश द्वारा जनपद को मिला है, उसे पूर्ण किया जायेगा। 

आज सदस्यता लेने वालों में श्रीमती शैलजा जायसवाल, साधना साहू, गुलाब चन्द्र जायसवाल, हेमा बाधवा, आर्यन साहू, दर्पण बाधवा, धर्म सिंह, मनीष श्रीवास्तव, आयुष सिंह, रेनू राय, बबिता गुप्ता, रंजीत अग्रहरि, डाली गुप्ता समेत दर्जन लोग प्रमुख रहे। जिला सह महिला प्रमुख रजनी साहू ने सदस्यता ग्रहण करने वालों को धन्यवाद देते हुये निवेदन किया कि आप सभी मिलकर सहकारिता एवं समाज में आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं की मजबूती के लिये कार्य करें। सदस्यता अभियान में मुख्य रूप से सरला माहेश्वरी, किरण जायसवाल, मोहनी चौरसिया, दीप्ती यादव आदि की उपस्थिति रही।

Related

जौनपुर 6474246681325116259

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item