डॉ० राममनोहर लोहिया पार्क में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम

कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद सदर श्याम सिंह यादव, मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में बिरहा गायक अशोक सोनकर एवं उनकी टीम के द्वारा अपनी प्रस्तुति की गई। कंपोजिट विद्यालय इब्राहिमाबाद सिकरारा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुरैनी, प्राथमिक विद्यालय रन्नो, कंपोजिट विद्यालय गौराकला के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन एआरपी सिकरारा शैलेश कुमार चतुर्वेदी के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी बी०बी० सिंह, परियोजना निदेशक जयकेश त्रिपाठी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आर०डी० यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ० गोरखनाथ पटेल, जिला पंचायत राज अधिकारी सन्तोष कुमार, अपर जिला कृषि अधिकारी डॉ० रमेश यादव उपस्थित रहे।