आजादी के लिए लड़ने वाले रणबांकुरे हमारे आदर्श: प्रो. निर्मला एस. मौर्य

 जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को सेनापुर शहीद स्तंभ पहुंचकर कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किया।

 शहीद स्तम्भ परिसर में आयोजित शहीद नमन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि आजादी की लड़ाई में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले यह नायक हमारे आदर्श हैं। इस गांव का सौभाग्य है कि यहां की मिट्टी में देश के लिए कुर्बानी देने वाले 22 शहीद थे।उनके पराक्रम को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। १८५७ के स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में जौनपुर के शहीदों की कुर्बानी स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है. आज की पीढ़ी उनके बलिदान से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे. ग्रामीण चंद्र प्रकाश एवं अब्दुल हक़ अंसारी ने शहीदों के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। 

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने एक स्वर में झंडा ऊँचा रहे हमारा विजयी विश्व तिरंगा प्यारा का गान किया। इस अवसर पर कुलसचिव महेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी संजय कुमार राय, परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह ने संबोधित किया।शहीद स्मारक स्थल पर सैनिक गिरजा शंकर महाविद्यालय, आचार्य बलदेव पीजी कॉलेज कोपा पतरहीं, आरपीएस संस्थान उदयचंदपुर केराकत, स्व. दिग्विजय सिंह महाविद्यालय भौंरा, डीएवीपी संस्थान पतरहीं के शिक्षक और विद्यार्थी और राष्ट्रीय सेवा योजना की सेविकाएं बड़ी संख्या में पहुंची थी। 

 धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस के समन्वयक डॉ. राकेश कुमार यादव एवं संचालन हर घर तिरंगा के नोडल अधिकारी डॉ. मनोज मिश्र ने किया।इस अवसर पर सुमन यादव,सुरेंद्र प्रताप सिंह, बीएम पांडेय, प्रहलाद सिंह, ग्राम प्रधान अरविंद चौहान, सहायक कुलसचिव अमृत लाल पटेल, बबीता सिंह, अजीत सिंह, डॉ जाह्नवी श्रीवास्तव, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर,राहुल यादव, डॉ. लक्ष्मी प्रसाद, अव्दुल हक अंसारी नरेंद्र प्रताप, अजय कुमार सिंह, प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थी समेत क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 6355343000714819692

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item