जिलाजीत जैसे जांबाज की वजह से हम और हमारा देश सुरक्षित हैः गिरीश चन्द्र

जौनपुर। देश के लिये अपनी जान देने वाले शहीद की शहादत को नमन करना हमारी जिम्मेदारी है। अपने प्राणों को न्योछावर करने शहीद कभी मरते नहीं, बल्कि अमर हो जाते हैं। जिलाजीत जैसे जांबाज जवानों की वजह से हम और हमारा देश सुरक्षित है। 

उक्त बातें शुक्रवार को सिरकोनी ब्लाक के इजरी गांव निवासी शहीद जिलाजीत यादव की दूसरी पुण्यतिथि पर लोगों को सम्बोधित करते हुये प्रदेश सरकार के मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने कही। शहीद के परिवार से सरकार ने जो वादा किया है, उसको जल्द से जल्द पूरा करने की बात कहते हुये उन्होंने आगे कहा कि देश के आम लोग आज जिलाजीत यादव जैसे जांबाज जवानों के कारण सुरक्षित हैं। शहीदों ने जो नजीर बनायी है या देश के लिये जो सपने उन्होंने देखे थे, उसको पूरी तन्मयता व ईमानदारी से हमको पूरा करना होगा।

 इसी क्रम में पूर्व मंत्री श्रीराम यादव, जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह, ब्लाक प्रमुख वंशराज, सपा नेता विवेक रंजन यादव, अनमोल सिंह, रत्नाकर चौबे, शिवशन्त यादव, सुरेश कुमार आदि ने भी सम्बोधित किया। 

इसके पहले कार्यक्रम की शुरुआत में मंत्री गिरीश चन्द्र यादव, श्याम मोहन अग्रवाल, आशीष गुप्ता, मनीष श्रीवास्तव, सहायक विकास अधिकारी देवेन्द्र सिंह, राम अकबाल यादव, अशोक यादव आदि ने शहीद की मूर्ति पर माल्यार्पण करके श्रद्धा सुमन अर्पित किया। प्रशासन की तरफ से उपजिलाधिकारी सदर ज्योति सिंह, जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी रामाश्रय मौर्य, प्रमोद यादव, अभिषेक यादव आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन नन्द लाल यादव ने किया। इस अवसर पर प्रधान संगठन अध्यक्ष सिरकोनी मनोज यादव, शिवसंत यादव, अजय सिंह, अशोक कुमार, नन्द लाल, अनिल यादव सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Related

JAUNPUR 7119714061813054877

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item