विधायक के गांव में 60 घंटे से लाइट गुल

बरईपार । क्षेत्र के चकनवाबाद गांव में विगत 60 घण्टे से लाइट गुल है । लोग मोबाइल चार्ज करने को तरस रहे है । वही सब का इनवर्टर बैठ गया है ।पूरे गांव में अंधेरा छा गया है । बच्चे पढ़ने को तरस रहे है इमरजेंसी लाइटे भी बोल चुकी है ।
ज्ञातब्य हो कि मुंगराबादशाहपुर विधायक पंकज पटेल के गांव चकनवाबाद में पिछले दो दिनों से लाइट गायब हो गयी है । पूरे गांव के लोग परेसान है । लोग बता रहे है कि विधायक का फोन नही उठ रहा है । पूछने पर उनके करीबियों ने बताया कि विधानसभा सत्र चल रहा है इसलिए उनका फोन नही उठता ।
जबकी गांव के प्रधान करीम ने कहा कि मुस्लिम बस्ती के पास तार गिर गया है । जिसके नाते विजली विभाग ने पूरे गांव की लाइट काट दी है । विजली विभाग के सारे अधिकारियों के पास फोन कर रहे है कोई सुन नही रहा है । कुछ समझ में नही आता का करे। उधर विधान सभा सत्र चलने के नाते विधायक भी फोन नही उठा रहे है।
जबकी इस संबंध में एस डी ओ एस के सिंह ने बताया कि इसकी जानकारी कुछ लोगों के द्वारा मिली है जिसकी सूचना हमने संबंधित जेई को दे दिया है।