बिना बी टेक किये चिड़िया बनाती हैं कमाल का घोंसला

जौनपुर। इन्सानों की दुनिया में तकनीकी ज्ञान प्राप्त करने के लिए तमाम कोर्स संचालित हैं। बड़ी तकनीकी दक्षता और अनुभव के बाद कोई इन्सान एक अच्छा इन्जीनियर बन पाता लेकिन जब कभी हम छोटी सी बया नामक चिड़िया को घोंसला बनाते देखते हैं तो सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि इस जीव को प्रकृति ने ऐसा हुनरमंद कैसे बनाया ? यह दृश्य विकास खंड मछलीशहर के गांव बामी का  है जिसमें बया चिड़िया पूरी तन्मयता के साथ घोंसला बनाने में मशगूल हैं। इनके सम्बन्ध में गांव के ही निवासी जगलाल गौतम बताते हैं कि बारिश के ही मौसम में ये चिड़िया अंडा देने के लिए इस पेड़ पर घोंसला बनाती हैं। घोंसला बनाने का काम नर पक्षी करता है। घोंसले को पसन्द मादा पक्षी करती है। नापसंद घोंसले को अधूरे में छोड़कर नर नये सिरे से दूसरा घोंसला बनाता है। घोंसले में दो कक्ष होते हैं एक कक्ष में विश्राम और एक कक्ष में अंडे देने और बच्चों को पालने का कार्य नर मादा मिलकर करते हैं। 

आगे पूछने पर कि इन्होंने घोंसले के लिए बबूल का पेड़ क्यों चुना तो वह कहते हैं कि कंटीले पेड़ों पर घोंसला बनाना ये चिड़िया अधिक सुरक्षित समझती हैं क्योंकि इन पर सर्प ,मगरगोह आदि आसानी से नहीं चढ़ पाते हैं।यह पूछे जाने पर कि गांव में बहुत से बबूल के पेड़ हैं लेकिन इसी छोटे बबूल के पेड़ को उन्होंने क्यों चुना इस सम्बन्ध वह गम्भीर होकर कहते हैं कि यह पेड़ पानी के बीचों बीच है ।पेड़ तक आसानी से जानवर या आदमी नहीं पहुंच सकते हैं इसीलिए इन्होंने इस पेड़ को प्राथमिकता के आधार पर चुना है, इनके घोंसले इतने मजबूत होते हैं भले ही पेड़ की टहनियां टूट जाये पर घोंसले इतने आसानी से टूटने वाले नहीं हैं। एक छोटी सी हल्के पीले रंग की सामाजिक चिड़िया जो सदैव झुण्ड में रहती हैं तकनीकी, पारिवारिक सुरक्षा और आपसी भाईचारे के लिये हम इन्सानों को युगों- युगों से सोचने पर मजबूर करती आ रही है।हम इंसानों की सिविल इंजीनियरिंग जितनी ऊंची उठती गई हमारी सोशल इंजीनियरिंग उतनी ही नीचे गिरती गई, अकेलापन बढ़ता गया और इन छोटी सी चिड़िया की सिविल और सोशल इंजीनियरिंग आज भी बुलन्दी पर बनी हुई है।

Related

जौनपुर 6892712659052892648

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item