सामूहिक विवाह में भागीदारी करके बने पुण्य के भागीदार : राकेश श्रीवास्तव

 

जौनपुर । 'सामूहिक विवाह शर्म नहीं स्वाभिमान है।'  इसी ध्येय के साथ पूर्वांचल की ख्यातिलब्ध सामाजिक संस्था "ज़ेब्रा फाउंडेशन ट्रस्ट" द्वारा अष्टम् सर्वधर्म सामूहिक विवाह का आयोजन आगामी 18 दिसम्बर 2022 , (रविवार) को जिला मुख्यालय पर स्थित मोहम्मद हसन स्नातकोत्तर महाविद्यालय - जौनपुर के मैदान में सम्पन्न होना सुनिश्चित है। 

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश महामंत्री व जिला अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि जेब्रा संस्था यह पुनीत कार्य कर रही है उन्होंने सभी जागरूक नागरिको और समाजिक संगठनों से आवाहन किया कि सभी लोग इस हवन में अपनी भागीदारी करके आहुति दे जिससे दहेजप्रथा की कमर तोड़ी जा सके , श्री श्रीवास्तव यह भी कहा कि सभी लोग शादी योग्य जोड़े की तलाश करके इस सामूहिक विवाह मंडप में विवाह कराने में सहयोग करें। 

उन्होंने बताया कि सर्वधर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले इच्छुक जोड़ों का पंजीकरण प्रारम्भ हो गया है। इस वैवाहिक समारोह में सभी धर्मों की विभिन्न जातियों के लोगों की शादी उनके अपने - अपने रीति रिवाजों से एक ही मंडप में पूर्णतः गरिमापूर्ण परिवेश एवं पूर्वांचल के विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य एवं सम्भ्रांत जनों की उपस्थिति में सम्पन्न होगी। इस वैवाहिक समारोह में विवाह योग्य युवक - युवतियों के माता-पिता अथवा उनके अभिभावक संगठन द्वारा जिला मुख्यालय सहित जनपद की समस्त तहसीलों में स्थापित केन्द्रों एवं निम्नांकित मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क करके पंजीकरण प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी प्राप्त कर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

*जौनपुर*: 9839876192, 9319860888, 9415141094, 8887981482, 9838971714, 9453557443 

*शाहगंज*: 8808681645 *मड़ियाहूं*: 8175084086 *मछलीशहर*: 9415660321 *मुंगराबादशाहपुर*: 9005173073 *केराकत*: 9415315356 *बदलापुर*: 9956814719

Related

खबरें जौनपुर 3855226033619170194

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item