शिक्षा का महत्व केवल ज्ञान व कौशल की दृष्टि से ही नहीं हैः रमेशमणि

 जौनपुर। कुटीर पीजी कालेज चक्के में सांस्कृतिक परिषद एवं शिक्षक प्रशिक्षक विभाग के तत्वावधान में आयोजित गोष्ठी के मुख्य अतिथि प्राचार्य मेजर डा. रमेश मणि त्रिपाठी ने भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद, राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन को रेखांकित करते हुये कहा कि शिक्षा का केवल ज्ञान और कौशल की दृष्टि से ही महत्व नहीं है, बल्कि उसका महत्व इसलिए भी है कि वह हमें दूसरों के साथ मिल-जुलकर रहने में सहायता देती है।

 इसी क्रम में प्रो. डा. आरके पांडेय, लेफ्टिनेंट चित्रसेन गुप्त, डा. अमरेश कुमार, डा. रामेश्वर मिश्र ने भी विचार व्यक्त किया। धन्यवाद ज्ञापन करते हुये शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष डा. सीवी पाठक ने महान शिक्षाविद एवं भारत के राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समस्त छात्रों को अभाव में स्वभाव नहीं बदलना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन डा. नीता तिवारी ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 2010427735871461259

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item