फल व्यापारी की बेटी बनी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, कजाकिस्तान में खेलेगी मैच

 जौनपुर। मछलीशहर तहसील क्षेत्र के कुंवरपुर गांव की मूल निवासी फल व्यापारी  दयाशंकर शर्मा की बेटी अनुराधा शर्मा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हैंडवाल खिलाड़ी बन चुकी हैं।अंतरराष्ट्रीय स्तर 2021 में मालदीव में पहला हैंडबाल मैच खेला था। इससे पूर्व 2010 मे अपने देश की टीम में खेलते हुए जौनपुर में विजय पाने के बाद गोल्ड मेडल भी मिल चुका है।अब अक्टूबर 2022 में कजाकिस्तान जाने वाली इंटरनेशनल टीम में शामिल हुई हैं।

     अनुराधा बताती हैं कि बचपन से ही खेल में रुचि थी।पिता दयाशंकर परिवार के साथ कानपुर में ठेले पर पपीता बेचकर गुजारा करते हैं। बड़ा बेटा बृजमोहन डाबर कंपनी में नौकरी करता है।दूसरे नंबर की अनुराधा ने 2007 में अतुल मिश्रा से खेल की जानकारी प्राप्त की।2010 में अपूर्णा देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज कानपुर में हैंडबाल गेम टीचर रमा कांति के देखरेख में अभ्यास मैच खेला।इसके बाद हैंडबाल टीम में शामिल हुई और लखनऊ हास्टल में आई। जहां पर कोच आसिफ खान ने अभ्यास कराया और 2010 में देश की टीम में शामिल हुई।जगह जगह खेलने के बाद जौनपुर में हुई प्रतियोगिता में विजई घोषित हुई तो गोल्ड मेडल राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन द्वारा मिला। मार्च 2021 में नेशनल टीम में जगह बनाई और मालदीप में खेलने गई।अब 2से11अक्टूबर तक कजाकिस्तान के अलमाटी में  आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने जा रही है।गांव की बेटी के अंतरराष्ट्रीय टीम में शामिल होने की जानकारी प्राप्त होने के बाद ग्रामीणों में उत्साह व्याप्त हैं।

Related

डाक्टर 2184934019237550808

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item