ग्रामप्रधान व प्रधानाध्यापक की मेहनत ने स्कूल को दी नई दिशा

 

जौनपुर।आमतौर पर सरकारी कम्पोजिट  विद्यालयों की हालत पूरे उत्तर प्रदेश में खस्ताहाल समझी जाती है. शिक्षा की गुणवत्ता के कारण लोग अपने बच्चों को पढ़ाने के बजाय कान्वेंट स्कूलों में पढ़ाना ज्यादा बेहतर समझते हैं, जबकि सरकार प्राथमिक स्कूलों में मुफ्त शिक्षा देने के साथ कापी किताब और अन्य संसाधन मुक्त दे रही है. हम बात कर रहे हैं जौनपुर जिले के रामनगर ब्लाक क्षेत्र स्थित जेठपुरा कम्पोजिट विद्यालय की. यहां तैनात प्रधानाध्यापक और ग्राम प्रधान की मेहनत और लगन ने सरकारी विद्यालय को स्मार्ट विद्यालय की शक्ल दे दी.  यह विद्यालय किसी भी तर्ज कॉन्वेंट स्कूल से कम नहीं. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए 

ग्राम प्रधान कुमकुम अनुराग सिंह ने कहा  की सम्पन्न  परिवार के बच्चे अच्छे विद्यालय में पढ़ लेते हैं लेकिन गरीब घर के बच्चों को आधुनिक सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं जिसके लिए आज विद्यालय में आधुनिक सुविधाओं के 4  स्मार्ट टीवी विद्यालय को दिया गया है और आगे जिस भी चीज की आवश्यकता पड़ेगी मेरे तरफ से सदैव सहयोग मिलेगा  जिससे यहां के बच्चे पढ़कर क्षेत्र व जनपद का नाम रोशन करें । प्रधानाध्यापक सत्य प्रकाश मिश्रा ने ग्राम प्रधान को स्मृति चिन्ह व पुरातन छात्र प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।   धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि ग्राम प्रधान ने बच्चों के अच्छी शिक्षा के लिए जो आज कार्य किया है उससे क्षेत्र में यह विद्यालय का एक अलग पहचान बनेगी यदि ऐसे जनप्रतिनिधि हर ग्राम में हो तो गांव डिजिटल व विकसित बन जाएगा और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इस स्मार्ट टीवी से बच्चों की पढ़ाई में मदद मिलेगी इस अवसर पर अध्यापक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 8280571365158561146

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item