यातायात नियम के उलंघन में फंसे खेतासराय ईओ

खेतासराय(जौनपुर)सिंगल यूज़ प्लास्टिक और पॉलीथीन के खिलाफ़ अभियान चला रहे ईओ रविंद्र प्रताप सिंह खुद यातायात नियम के उलंघन में फंस गए है । कार्रवाई के दौरान बिना हेलमेट लगाए उनकी तस्वीर सार्वजनिक हो रही है । यूज़र पूछ रहे है प्लास्टिक के खिलाफ़ अभियान में ईओ जुर्माना ठोक रहे है, क्या यूपी ट्रैफिक पुलिस भी इनपर यातायात नियम के अनुपालन न करने पर कार्रवाई कब करेगी ?

दर असल खेतासराय क़स्बे के नवागत अधिशासी अधिकारी रविंद्र प्रताप सिंह पॉलीथिन के खिलाफ़ अभियान अपने कर्मचारियों के साथ चेकिंग लभगभ हर दिन चला रहे है । बीते शुक्रवार की शाम मेन रोड पर एक दुकान की चेकिंग के दौरान उनकी एक तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर तेज़ी से सार्वजनिक हो रही है । जिस में श्री सिंह अपने एक कर्मी के साथ टू व्हीलर से आये लेकिन उन्होंने यातायात नियम की धज्जियां उड़ाते हुए हेलमेट तक नही पहना । ट्रैफिक नियम के उलंघन में फंसे ट्वीटर यूज़र सवाल खड़े कर रहे है ? क्या ईओ यातायात नियम से ऊपर है । अब मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आने से नगर पंचायत में हड़कम्प मचा हुआ है । अब देखने वाली बात है परिवहन विभाग उक्त अधिकारी पर कौन सा एक्शन लेती है । या अफ़सर सिर्फ़ लोगों पर क़ानून थोपने के लिए होते है । बहरहाल अधिशासी अधिकारी की तस्वीर बिना हेलमेट लगाए सार्वजनिक हो रही है ।

Related

JAUNPUR 5897293824342365191

एक टिप्पणी भेजें

  1. Phle to ye jo likha hai vo fir se padhai kr ke aaye fir likhe

    जवाब देंहटाएं
  2. कानून सबके लिए बराबर होना चाहिए संविधान से ऊपर नहीं है

    जवाब देंहटाएं

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item