श्रीकृष्ण बरही पर विशाल भंडारे का हुआ आयोजन

शाहगंज (जौनपुर)। बीबीगंज चौकी क्षेत्र के गोड़िला फाटक बाजार स्थित राधा कृष्ण, महादेव मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के उपरांत बरही समारोह विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमे दूर दूर से आये भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

भंडारे का उद्घाटन मंदिर के पुजारी रामअजोर विश्वकर्मा ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम श्रीकृष्ण बरही समारोह पर बीते दो वर्षों से किया जा रहा है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीकृष्ण जन्मोत्सव गोड़िला फाटक बाजार में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा हैं। भक्तो ने इसकी तैयारी बहुत ही मनभाव आस्था से पूरी की जो आज पूर्ण हो गया। कार्यक्रम के व्यवस्थापक रहे रोहित गुप्ता, व सुभाष गुप्ता ने आस्था के साथ भक्तो को आने जाने के लिए महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग ब्यवस्था की।

भंडारे में श्रीकृष्ण राधा मंदिर को आकर्षक तरीके से फूल-मालाओं से सजाया गया व भोग लगाया गया। मंदिर में प्रसाद ग्रहण करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। शहर, गाँव समेत दूर-दराज से पहुंचे हजारों भक्तो ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण करके अपने जीवन का कृतार्थ किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने जय श्री कृष्ण राधा व वहां के बहुत ही पुराने वर्षों से रहे स्व बाबा रामलखन दास का उद्घोष कर बाजार वातावरण गुंजायमान कर दिया। इस मौके पर पूर्व प्रधान रामअवध भारती, रवि यादव, राजेश गुप्ता, श्यामसुंदर साहू, रामबुझारत यादव, अभिषेक सैनी, दुर्गाप्रसाद गुप्ता, कालीचरण गुप्ता, शशिकांत विश्वकर्मा, आशीष मौर्या, बच्चूलाल गुप्ता, हरिकेश यादव, जगतनारायण गुप्ता, राजकुमार अग्रहरि, शुभम यादव, अंकित गुप्ता, संदीप मौर्या, सूरज साहू, आकाश साहू, सुरेश गुप्ता, सत्येंद्र चौहान, पंकज गुप्ता, विनोद गुप्ता, विक्की यादव, राजकमल साहू, प्रदीप यादव समेत सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे ।

Related

डाक्टर 5624329762378891014

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item