पढ़ाई के साथ लक्ष्य बनाकर बच्चों को आगे बढ़ना चाहियेः आशुतोष सिन्हा

 

जौनपुर। नगर के शिया कालेज में सद्भावना क्लब के अध्यक्ष आशीष गुप्ता की अध्यक्षता में मेधावी छात्र-छात्राओं का 25वां सम्मान समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी आशुतोष सिन्हा रहे जिन्होंने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि पढ़ाई के साथ ही लक्ष्य बनाकर बच्चों को आगे बढ़ना भी चाहिये तभी जीवन में सफलता मिलेगी। शार्ट कट से सफलता नहीं मिलता। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन ने सभी छात्र छात्राओं को आशीर्वाद देते हुये उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। विशिष्ट अतिथि पूर्व अध्यक्ष एवं शिया इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य डा. अलमदार नजर ने बच्चों से शिक्षा के प्रति पूरी ईमानदारी बरतने की सलाह दी। कार्यक्रम संयोजक कैलाश मौर्य व सह संयोजक हफीज शाह रहे। मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों ने हाईस्कूल के 115 एवं इण्टरमीडिएट के 125 बच्चों जो अपने विद्यालय में सर्वाेच्च अंक प्राप्त किये हैं, सहित ताइक्वाण्डो में विभिन्न पदक जीतने वाले बच्चों को स्मृति चिन्ह व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। क्लब के पूर्व अध्यक्ष लालजी यादव अस्वस्थ होने के बावजूद भी बच्चों का उत्साहवर्धन करने हेतु सभागार में पहुंचे जहां एमएलसी आशुतोष सिन्हा, पूर्व चेयरमैन दिनेश टण्डन एवं बीआरपी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य सुभाष सिंह ने स्मृति चिन्ह व माल्यार्पण करके उनका स्वागत किया। इसके पहले कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया जिसके बाद पूर्व अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने ईश वन्दना व प्रियांशी प्रजापति ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। तत्पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत हुआ। संस्था का परिचय पूर्व अध्यक्ष लालजी यादव ने कराया तो अतिथियों का स्वागत पूर्व अध्यक्ष डा. एमपी बरनवाल किया। वहीं मो. रजा ने सभी को बैज लगाया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने किया। इसी क्रम में संस्थाध्यक्ष आशीष गुप्ता ने समस्त अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष ऋषिकेश दूबे, श्रवण साहू, नरसिंह अवतार जायसवाल, प्रियंका गुप्ता, विवेकानन्द मौर्य, डा. गुलाब चन्द्र मौर्य, आकाश साहू, चन्द्रशेखर गुप्ता, चन्द्रेश मौर्य, आशुतोष शर्मा, चन्द्र प्रकाश जायसवाल, महेन्द्र प्रताप यादव, सन्तोष अग्रहरि सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में सचिव विकास अग्रहरि ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

जौनपुर 7025894466592442510

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item