स्वजाती रत्न सम्मान से जगदीश उमरवैश्य किये गए सम्मानित

बताते है कि अखिल भारतीय उमर वैश्य महासभा की छठवीं बैठक अश्मी सभागार,अंध विद्यालय नेहरू नगर, कानपुर में आयोजित की गई।बैठक में पूरे भारत के कोने कोने से आये उमरवैश्य समाज के लोग शामिल हुए।इस दौरान ऊमरवैश्य समाज के उत्थान के लिए विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम के अंत में उमरवैश्य समाज का सर्वोच्च सम्मान स्वजाति रत्न सम्मान वितरण किया गया।जिसमें मछलीशहर नगर के जगदीश प्रसाद ऊमर वैश्य को उमरवैश्य समाज का स्वजाती रत्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी स्नातक अरुण पाठक रहे और अध्यक्षता सियाराम ने किया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय उमरवैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल मुनि उमरवैश्य,राज किशन, संतोष, गौरव, घोरावल से नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश ,किशानु ,अनिल,दिनेश जी, आदि थे तथा संचालन राष्ट्रीय महामंत्री श्यामधर उमरवैश्य ने किया।