शिवमित्र मण्डल ने धूमधाम से विसर्जन की गणेश प्रतिमा

 गौराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के आदि गंगा गोमती के पावन तट नैपुरा पर स्थित शिव मंदिर पर विगत 31 अगस्त को शिव मित्र मंडल नैपुरा के अध्यक्ष गोविंद राय ने भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर गणपति बप्पा मोरया का दीप प्रज्ज्वलित करके पूजा-अर्चना प्रारम्भ किया था। 

मुम्बई की तर्ज पर गांवों में उत्साहवर्धन हेतु उन्होंने रात-दिन गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया का जयघोष कर पूरे गांव वालों को भगवान श्री गणेश की पूजा कराकर श्रद्धालुओं के मन को मोह लिया। शाम को तमाम श्रद्धालु जुटते थे और माला-फूल चढ़ाकर अगरबत्ती, धूप से अपनी मुरादे मांगते थे जिसमें महिलाओं की भूमिका पूजा पाठ में अधिक देखी गयी। गणेश जी विदाई करते समय सभी श्रद्धालु बाजे-गाजे के साथ नाचते-कूदते गोमती नदी में विसर्जन कर दिये। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि कृष्ण मोहन नागर, विशाल राय, कल्लू माली, साजन राय, कल्लू राय, दीपक राय, किशन राय, विनोद निषाद, विक्की, प्रदीप जलमैन, श्रवण माली, गुड्डू निषाद, अंकुल, ज्ञानचंद, राहुल राय, रूपेश गिरी, ऋषिकेश सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

news 1108184009867196738

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon


जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item