बच्चा चोर की अफवाह में दो लोगो पर जानलेवा हमला करने के पांच आरोपी गिरफ्तार

कुछ दिनों से जिले समेत प्रदेश भर में बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने की अफवाह तेजी से फैली है। अफवाह के चलते जगह जगह मानसिक रूप विमार व बाहरी लोगो को बच्चा चोर समझकर कुछ लोगो द्वारा पिटाई की जा रही है। पिटाई चलते गम्भीर रूप से घायल हो जा रहे है। ऐसे लोगो के खिलाफ पुलिस कठोर कदम उठा रही है।
एसपी सिटी डॉ संजय कुमार ने बताया कि बीते आठ सितम्बर को शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव में दो लोगो को बच्चा चोर समझ कर ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी थी। पिटाई के चलते दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये थे। पिटाई का वीडियों सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद हरकत में आयी पुलिस ने 11 नामजद लोगो के खिलाफ धारा 147,307 के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलास में जुट गयी थी।
शाहगंज पुलिस ने आज कामरान पुत्र मो0 रजा , कादिर पुत्र मो0 शमशाद , आसिफ पुत्र मो0 शाहिद, कासिम पुत्र जनाब हुब्बन , ज्ञानचन्द पुत्र अरविन्द कुमार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है शेष अभियुक्तगण के लिये थाना स्तर से टीम गठित कर यथाशीघ्र गिरफ्तारी का पूर्ण प्रयास किया जा रहा है।