पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश को लगी गोली

जौनपुर। सरपतहां थानांतर्गत सुल्तानपुर घुघुरी गांव निवासी 25 हजार का इनामिया शातिर गो-तस्कर उमेश चंद्र यादव उर्फ पप्पू रविवार आधी रात बाद हुसेनाबाद तिराहे के पास हुई पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया। उसके ऊपर पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों में दर्जनों गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। बाराबंकी पुलिस ने उसके ऊपर 25 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा है। 

 पुलिस के अनुसार आरोपित गो तस्‍कर की लंबे समय से पुलिस तलाश कर रही थी। फरारी के दौरान ही आरोपित अपराध के कार्यों में लिप्‍त था। लेकिन जानकारी होने के बाद पुलिस की टीम उसकी तलाश में जुट गई और शिनाख्‍त होने के बाद उसे गिरफ्तार करने की कोशिश के दौरान जवाबी फायरिंग के दौरान आरोपित को दबोचने में पुलिस को सफलता मिल गई। 

थानाध्यक्ष सरपतहां संजय सिंह, प्रभारी निरीक्षक शाहगंज सदानंद राय मय पुलिसबल हुसेनाबाद तिराहे पर सरकारी ट्यूबवेल के पास चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी बीच एक बाइक सवार आते हुए दिखाई पड़ा। पुलिस टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया तो वह टीम पर फायर करते हुए भागने लगा। गो-तस्कर द्वारा चलाई गई गोली थानाध्यक्ष सरपतहां संजय सिंह के बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक शाहगंज सदानंद राय व चौकी प्रभारी बीबीगंज सुरेश सिंह द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में चली गोली भागने की कोशिश कर रहे बाइक सवार के पैर में लगी और गिर पड़ा। 

हिरासत में लेकर पड़ताल करने पर उसकी पहचान घुघुरी सुल्तानपुर निवासी शातिर गो- तस्कर उमेश चंद्र यादव उर्फ पप्पू के रूप में हुई, जिसके ऊपर पूर्वांचल के सात जनपदों में डेढ़ दर्जन से ऊपर मुकदमे दर्ज हैं। तलाशी लेने पर उसके पास से चोरी की बाइक समेत एक देशी तमंचा, दो खोखा व एक जिंदा कारतूस तथा एक मोबाइल बरामद हुआ। पुलिस टीम में मुख्य आरक्षी राजकुमार यादव, सलीम खान, आरक्षी सोनू यादव, कृष्ण मुरारी, विकेश चौहान आदि शामिल रहे।

Related

JAUNPUR 3370086862405044164

एक टिप्पणी भेजें

  1. यह बात गले के नीचे जा रही है कि एक देसी तमंचा दो खाली कारतूस और एक जिंदा कारतूस तीन कारतूस अपने साथ ले कर कितना बड़ा जिगर वाला बदमाश क्यों न हो वह 8 पुलिस वालो को देख करइतना बड़ा दुस्साहस नहीं कर सकता वह अपनी जान बचा कर भागेगा।

    जवाब देंहटाएं

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item