पचहटिया में बीमार पशुओं का ईलाज करने पहुंचे चिकित्सक

गौराबादशाहपुर (जौनपुर)  पचहटिया गांव में लंपी वायरास से संक्रमित पशुओं का ईलाज करने रविवार दोपहर सरकारी पशु चिकित्सक पहुंचें। जिससे पशु पालकों ने राहत की सांस ली।दैनिक जागरण ने पचहटिया गांव के पशुओं में फैला लंपी संक्रमण शीर्षक से रविवार के अंक में खबर प्रकाशित किया। जिसका प्रभाव हुआ। और चिकित्सक डा. संजय तिवारी अपने एक सहयोगी को लेकर गांव में पहुंचे तथा पशुओं का हाल देखने के बाद ट्रीटमेंट दिया।

पचहटिया गांव में आधा दर्जन से अधिक पशु बुखार, शरीर पर चकत्ते व जख्म से पीड़ित हैं। लंपी वायरस का टीका भी इन पशुओं को लगाया जा चुका है। बावजूद इसके पशुओं के लंपी से संक्रमित होने से पशु पालक ही नही चिकित्सक भी हैरान हैं। 



Related

JAUNPUR 7249454901575012576

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon


जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item