ग्रामीण क्षेत्रों में उच्च शिक्षा संस्थान की स्थापना बड़ा कार्य : डॉ राकेश कुमार

 

जौनपुर। सदर लोकसभा के पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक स्वर्गीय अर्जुन सिंह यादव की 24 मी पूर्णतिथि अर्जुन भवन परिसर में मनाई गई ।जिसमें आए हुए लोगों ने उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके किए गए कार्यों की सराहना की ।


पूर्व सांसद व रारी और सदर के विधानसभा के पूर्व विधायक स्वर्गीय अर्जुन सिंह यादव की 24 वी पूर्णतिथि पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि देते हुए एनएसएस के समन्वयक डॉ राकेश कुमार यादव ने कहा कि वह ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का अलख जगाने का सराहनीय कार्य किए ।उन्होंने उच्च शिक्षा में विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए जो संघर्ष करते हुए अपनी जमीन देने पर विश्वविद्यालय के स्थापना हुई। जिससे उच्च शिक्षा में लोगों को दूरदराज प्रदेशों में भटकने से राहत मिल गई। एडवोकेट डीआर यादव ने उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके द्बारा कराये गये कार्यो की सराहना की । रमेश चंद्र शुक्ला ने कहां  वह छोटे बड़ो का समान भाव से देखते थे। उदल यादव ने कहा कि वह बेहद मिलनसार मृदुभाषी थे। अजय कृष्णा सारंग ने कहा कि जनपद की गंगा जमुनी तहजीब को बनाए रखने के लिए आजीवन प्रयासरत रहे। लक्ष्मीनारायण ने कहा कि उन्होंने किसी धर्म जात समाज का कोई भेदभाव नहीं रखते थे, सबको साथ लेकर चलते थे। इस अवसर पर सभी आगंतुकों का समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित यादव ने धन्यवाद जताया, उन्होंने कहा कि पिता जी सदैव अन्याय के खिलाफ लड़ते रहें। इस अवसर पर चंद्रभूषण यादव, अशोक यादव ,अरविंद यादव, इंदु प्रकाश, सुनील कुमार, डीपी प्रजापति शशिधर यादव,सुदर्शन, सुरेंद्र कुमार मौजूद रहे।

Related

जौनपुर 5806372051816405663

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item