जिला चिकित्सालय में उड़ रही स्वच्छता अभियान की धज्जियां, संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका

 

जौनपुर। चिराग तले अंधेरा की कहावत जिला चिकित्सालय में बिल्कुल चरितार्थ हो रही है। जहां सामान्य से गंभीर मरीज रोजाना इलाज के लिए आते हैं वहां विशेष सफाई का ध्यान रहना चाहिए लेकिन स्थिति इसके ठीक उलट है जिला चिकित्सालय के अंदर प्रवेश करते ही होम्योपैथिक विभाग के बगल तथा प्रधान मंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र के ठीक सामने गंदगी एवं कूड़ों का अंबार लगा रहता है। होम्योपैथिक विभाग में तमाम मरीज इलाज के लिए आते हैं इसके अलावा जन औषधि केंद्र से दवा खरीदते हैं ऐसी जगह पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। आसपास पूछने से जानकारी हुई कि कॉलोनी के लोग उसी जगह पर अपने घर का कूड़ा ला कर सकते हैं। जिससे गंदगी व बदबू रखती है संक्रामक रोगों का खतरा बना हुआ है गंदगी से मच्छर भी पनपते हैं। तमाम लोग डेंगू की चपेट में आ रहे हैं। जलालपुर की एक महिला चिकित्सक के डेंगू की चपेट में आने की सूचना मिली है। वहां भी काफी गंदगी रहती है। जिला चिकित्सालय में कूड़ा कचरा फेंके जाने की शिकायत चिकित्सा अधिकारियों से की गई लेकिन स्थिति जस की तस है। लोगों का स्वास्थ्य गंभीर रूप से प्रभावित हो सकता है।

Related

डाक्टर 6501192734872990044

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item