जौनपुर के खिलाड़ियों ने जीता 9 पदक

 

जौनपुर। ग्रेटर नोएडा स्थित ग्रेनों स्टेडियम में आठवीं उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय स्केटिंग चैम्पियनशिप में जनपद जौनपुर की कुल 19 खिलाड़ियों ने चौम्पियनशिप में प्रतिभाग किया। स्केटिंग चैम्पियनशिप में जौनपुर की तरफ से खिलाड़ियों ने खेलते हुए अलग-अलग कटेगरियों में कुल 9 मेडल प्राप्त किये। पाँच गोल्ड मेडल, तीन सिल्वर एवं 1 ब्रॉन्च पदक पाकर जनपद जौनपुर नाम रौशन किया। 5 से 7 साल की कैटेगरी में आन्जनेय (तेजस) यादव 200 मीटर की रेस में गोल्ड मेडल तथा 600 मीटर की रेस में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। वही 7 से 9 साल की बालिका वर्ग में अनुप्रिया यादव ने 200 मीटर, 500 मीटर-डी में सिल्वर मेडल प्राप्त किया एवं रोड रेस में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। आरव यादव 11 से 14 साल की कैटेगरी में 2 गोल्ड मेडल प्राप्त किया। 5 से  7 साल की कैटेगरी में सौर्य कुमार पाल ने एक बॉन्ज मेडल हासिल किया। सभी खिलाड़ियों ने अपने अलग-अलग वर्ग में फाइनल तक खेला। 7 से 9 साल की  कैटेगरी में प्रत्यक्ष विराट विक्रम फाइनल तक खेले।

         7 से 9 बालिका वर्ग में रिद्धिमा यादव ने फाइनल तक खेला। 9 से 11 साल की बालिका वर्ग में अनवेशा सोनकर व अनन्या राय ने फाइनल तक खेला तथा बालिका वर्ग में प्रियांश अग्रहरी ने गोल्ड मेडल के साथ अपना प्रथम स्थान बनाया। विराट सिंह, आरूष जायसवाल ने फाइनल राउंड तक खेला। अनवी सोनकर ने 5 से 7 में इनलाइन खेलते हुए फाइनल राउंड तक खेला। स्केटिंग एसोसिएशन जौनपुर स्केटिंग के कोच विजय के.पी.एल. डी स्पोर्ट्स एकेडमी के सेक्रेटरी प्रेसिडेन्ट व सभी पदाधिकारियो ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए तथा उनके इस उपलब्धि के बहुत-बहुत बधाईयाँ दी।
        इस मौके पर एकेडमी की प्रेसिडेन्ट नील यादव, सेक्रेटरी विजय राज यादव (कोच), रविकान्त जायसवाल (कलाविद),  पीके प्रजापति, शैलेश सोनकर, दीपू सिंह, रमेश कुमार यादव, शैलेश यादव और उनके सहयोगी उपस्थित थें।

Related

डाक्टर 1789260227159591064

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item