पीजी कालेज बदलापुर में संविधान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

 


बलापुर, जौनपुर। स्थानीय महाविद्यालय में संविधान दिवस पर कार्यक्रम हुआ। महाविद्यालय के राजनीति शास्त्र विभाग एवं रोवर्स-रेंजर्स के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. धीरेंद्र पटेल ने कहा कि संविधान देश की सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक एवं धार्मिक व्यवस्थाओं को संचालित कर रहा है। भारत की एकता और अखंडता के साथ सांस्कृतिक विविधता से संपन्न बहुसंस्कृतिवादी समाज को बढ़ावा मिल रहा है। हमें संवैधानिक मूल्यों एवं लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति सजग रहने की जरूरत है। कार्यक्रम संयोजक एवं संचालक डॉ. कर्मचंद यादव ने अतिथियों एवं छात्र—छात्राओं का स्वागत करते हुए कहा कि प्रत्येक संगठन संस्था और देश के लिए संविधान आवश्यक है। तानाशाही और लोकतांत्रिक दोनों व्यवस्थाओं में संविधान होता है किंतु आधुनिक राष्ट्र-राज्य की अवधारणा में संविधानवाद सीमित शासन के साथ जनकल्याण को महत्वपूर्ण स्थान देता है। साथ ही लोकतांत्रिक मूल्यों जैसे- स्वतंत्रता, समानता, न्याय, बंधुत्व इत्यादि का सम्मान किया जाता है। कार्यक्रम के अंत में हिंदी विभाग की असिस्टेंट प्रो. डॉ रेखा मिश्रा ने अतिथियों एवं छात्र—छात्राओं के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही छात्र—छात्राओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने की सलाह दिया। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

JAUNPUR 6310530272006847905

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item