पूर्वांचल विश्वविद्यालय के नंदकिशोर सिंह अध्यक्ष, रमेश यादव महामंत्री बने

जौनपुर।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह व महामंत्री रमेश यादव निर्वाचित हुए।कोषधयक्ष व सभी दस सदस्य निर्विरोध चुन लिए गए। चुनाव के दौरान पीएसी व पुलिस  बल की तैनाती रही।चुनाव अधिकारी ने निर्वाचित सदस्यों को प्रमाण पत्र दिया।


पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ चुनाव में  330 मतदान हुए। जिसमें 4 अवैध थे। नंद किशोर सिंह 152 वोट पाकर अध्यक्ष बने। इनके प्रतिद्वंदी डॉ.स्वतंत्र कुमार कड़ी टक्कर 131 वोट पाकर 21 वोट से हार का सामना करना पड़ा ।  वही  वरिंदर यादव को महज 44 वोट से संतोष करना पड़ा । महामंत्री पद के लिए रमेश यादव  140 मत पाकर विजई घोषित हुए, जबकि श्याम त्रिपाठी को 120 मत, राजकुमार नो, उमाशंकर यादव को 51 मत मिले।उपाध्यक्ष पद में स्वामीनाथ प्रसाद को 172 मत पाकर निर्वाचित हुए, ऋषि रघुवंशी 137 मत व केशव प्रसाद को 12 मत मिल सके ।कोषाध्यक्ष पद पर शमशाद अली का निर्विरो चुने गए।संयुक्त मंत्री पद के लिए सुरेंद्र बहादुर सिंह 116 , जियालाल यादव 120 , मत पाकर चुनाव जीते। जबकि 96 मत पाकर अमजद अली चुनाव हार गए। सदस्य पद के 10 उम्मीदवार राकेश कुमार,राजेश राम, ज्ञानचंद विश्वकर्मा, कैलाश यादव, सुधीर कुमार, जैनेंद्र विश्वकर्मा, अखिलेश कुमार शुक्ला, वेद प्रकाश श्रीवास्तव, विनोद कुमार गौतम, एवं अनिल कुमार सिंह का निर्विरोध चुने गए ।चुनाव अधिकारी रवि प्रकाश ने बताया की चुनाव में 341 कर्मचारी भाग लेंगे। सुरक्षा के लिए पीएसी व पुलिस बल के अलावा विश्वविद्यालय सुरक्षा गार्डों की भी तैनाती रहेगी।

Related

डाक्टर 1868452354928236414

एक टिप्पणी भेजें

  1. Surendra bahadur singh joint sickretri ko ,do so solah mat mile ha

    जवाब देंहटाएं
  2. सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं 🌹🌹👌👍

    जवाब देंहटाएं

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item