प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ी करे सम्पर्क

 

जौनपुर। क्रीड़ा अधिकारी डॉ0 अतुल सिन्हा ने अवगत कराया है कि खेल निदेशालय उ0प्र0, लखनऊ के निर्देशानुसार वर्ष 2022-23 में पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में प्रदेश स्तरीय सीनियर वर्ग महिला/पुरूष की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है जिसमें वाराणसी मण्डल की टीम प्रतिभाग करेगी।

           खेल निदेशालय से प्राप्त निर्देश के क्रम में मण्डल से सम्बन्धित जनपद के खिलाड़ी सीधे मण्डल स्तर पर आयोजित चयन परीक्षण में प्रतिभाग करेंगे। वाराणसी मण्डल के हॉकी-पुरूष का चयन परीक्षण 20 नवम्बर, वॉलीबाल-पुरूष, फुटबाल-महिला, जिम्नास्टिक महिला/पुरूष व बैडमिन्टन महिला/पुरूष 23 नवम्बर, टी0टी0-पुरूष/महिला 24 नवम्बर, फुटबाल-पुरूष 28 नवम्बर, वॉलीबाल-महिला-01 दिसम्बर, कबड्डी पुरूष-02 दिसम्बर, एथलेटिक्स पुरूष/महिला, कबड्डी-महिला- 05 दिसम्बर, हॉकी-महिला-06 दिसम्बर, हैण्डबाल-पुरूष-08 दिसम्बर, जूडो-पुरूष/महिला-10 दिसम्बर, क्रिकेट-पुरूष-11 दिसम्बर, हैण्डबाल-महिला-12 दिसम्बर, बाक्सिंग-पुरूष-16 दिसम्बर व बास्केटबाल-पुरूष-17 दिसम्बर, 2022 क्षेत्रीय खेल कार्यालय, डॉ0 सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम वाराणसी में प्रातः 10 बजे से आयोजित किया जायेगा। जनपद के इच्छुक प्रतिभागी सीधे मण्डलीय चयन परीक्षण में प्रतिभाग कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला खेल कार्यालय, जौनपुर या क्षेत्रीय खेल कार्यालय, वाराणसी में सम्पर्क कर सकते हैं।

Related

डाक्टर 8110925530719933943

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item