नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जा रहा है जागरूक

 

जौनपुर। समग्र शिक्षा के तत्वाधान में स्पेशल प्रोजेक्ट फार इक्वीटी के अन्तर्गत सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सहयोग से बेसिक शिक्षा विभाग में संचालित विभिन्न गतिविधियों जैसे-बालिका शिक्षा एवं सशक्तिकरण के मुद्दो पर जन-जागरूकता, निपुण भारत कार्यक्रम, निपुण लक्ष्य, मिशन शक्ति कार्यक्रम, बेटी बचाओं एवं बढ़ाओं इत्यादि विभिन्न गतिविधियों के संदर्भ में जन-जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटकों द्वारा जनपद में कुल 25 दिवस में चिन्हित 50 स्थलों पर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया जायेगा। जिसका शुभारम्भ 30 नवम्बर 2022 से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल द्वारा राज्य स्तर से चयनित श्रीमन्त डी0एन0 यादव एण्ड पार्टी, सुदामापुरी, कालोनी चिन्हट, लखनऊ को कार्यालय से हरी झण्डी दिखाकर चयनित स्थलों पर नुक्कड़ नाटक प्रदर्शन करने हेतु रवानगी की गयी। इस मौके पर कार्यालय के समस्त स्टाफ एवं एस0आर0जी0 टीम, प्रभारी जिला समन्वयक (बा0शि0) अरूण कुमार मौर्य, जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) श्रीमती शोभा तिवारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय अमरदीप जायसवाल एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी बक्शा उदयभान कुशवाहा जौनुपर उपस्थित रहें। 30 नवम्बर को नुक्कड़ नाटक प्रदर्शन स्थल शीतला चौकिया चौराहा एवं गौराबादशापुर बाजार विकास खण्ड धर्मापुर में खण्ड शिक्षा अधिकारी अरविन्द कुमार यादव एवं नामित नोडल अध्यापक की देख-रेख में प्रदर्शन सम्पन्न हुआ। 

Related

जौनपुर 962487691876345699

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item